डायरिया का होमियोपैथिक ट्रीटमेंट | “Natural Relief: How Homeopathy Can Help Treat Diarrhea”

डायरिया एक सामान्य सी Health Problem है जिसका सामना अक्सर हो ही जाता है। कारण कुछ भी हो सकता है जैसे बाहर का खान पान, अत्यधिक मिर्च मसाले वाला भोजन, कम Hygiene में बना फ़ूड। 

इसके साथ ही Bacterial या Viral infection और Food Poisoning भी डायरिया कारण बन सकती है। Cause कोई भी हो  होमियोपैथी से जरूर राहत मिलती है क्योंकि होमियोपैथी में Causes से ज्यादा पेशेंट की Suffering को ध्यान में रखा जाता है।

एलर्जी का होमियोपैथिक इलाज (Homeopathic treatment of allergy)-

Homeopathy for diarrhea

jaundice की बेस्ट मेडिसिन है Chelidonium majus
इस Article में diarrhea को ठीक करने के लिए उपयोग की जाने वाली कुछ बेस्ट होमियोपैथिक मेडिसिन के बारे में बताया गया है।

“Gentle and Effective: Homeopathic Remedies for Diarrhea”

होमियोपैथिक ट्रीटमेंट किसी बीमारी के उपचार का एक Natural Approach है जिसमें Highly Diluted Medicine देकर बॉडी की Healing Mechanism को Stimulate किया जाता है।

सर्दी जुकाम की अचूक होमियोपैथिक मेडिसिन

सभी होमियोपैथिक दवाएँ Natural Substances जैसे Plants, Minerals, एवं Animal Products से बनायीं जाती हैं और पेशेंट के Unique Symptoms के आधार पर Prescribe की जाती हैं।

“Homeopathy for Diarrhea: A Safe and Natural Solution”

होमियोपैथी महज बीमारी के Symptoms को ही ठीक नहीं करती वरन उन Underlying Causes को भी ठीक करती हैं जिस वजह से बीमारी शुरू हुई थी इसीलिए कहा जाता है कि होमियोपैथी जड़ से इलाज करती है।

Homeopathy for diarrhea

हनीमून सिसटाईटिस

होमियोपैथिक इलाज के कुछ विशेष सिद्धांत है जो उसे उपचार के अन्य विधियों से अलग करते हैं इसीलिए होमियोपैथी के लिए स्वामी विवेकानंद कहते हैं-

“An Allopath Comes And Treats Cholera Patients And Gives Them His Medicines. The Homeopath Comes And Gives His Medicines And Cures Perhaps More Than The Allopath Does Because The Homeopath Does Not Disturb The Patients But Allows The Nature To Deal With Them.”

Management in Case of diarrhea-

सामान्यतः डायरिया एक स्वतः ठीक होने वाली (Self Limiting) Condition है फिर भी पेशेंट की Proper Care बहुत आवश्यक है ताकि उसमे Water और Electrolytes की कमी से कोई Complication न develop होने पाये।

डायरिया के सबंध में कुछ बातों का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए-

Encourage Water intake- डायरिया के दौरान पीड़ित को अधिक मात्रा में Water और Fluids लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए और पेशेंट की अवस्था के अनुसार उसे ORS (oral rehydration Solution) अवश्य देना चाहिए।

डायरिया के पेशेंट को चाय और कॉफी जैसे पेय पदार्थों से परहेज करना चाहिए क्योंकि इनमे Caffeine होता है जो Diuretic की तरह कार्य करता है मतलब पेशाब की दर बढ़ा देता है जो इस दौरान बिलकुल अच्छा नहीं है।

स्किन प्रॉब्लम्स के लिए होमियोपैथी क्यों बेहतर ???

Offer a bland diet (सादा भोजन)-

इलाज के दौरान पेशेंट को सुपाच्य और सात्विक भोजन ही देना चाहिए ताकि पाचन क्रिया में सुगमता हो। तेल मसाले युक्त गरिष्ठ भोजन से परहेज करना भी बेहद आवश्यक है।

9 thoughts on “डायरिया का होमियोपैथिक ट्रीटमेंट | “Natural Relief: How Homeopathy Can Help Treat Diarrhea””

  1. Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.

  2. Pretty element of content. I just stumbled upon your weblog and in accession capital to assert that I acquire actually loved account your weblog posts. Any way I will be subscribing in your augment or even I fulfillment you get entry to persistently quickly.

  3. I do not even know how I ended up here, but I thought this post was good. I don’t know who you are but certainly you are going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *